अजयारविंद नामदेव, शहडोल। पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि नदी-नालों से दूर रहे, लेकिन कुछ लोग अपीलों को अनसुना कर उफनते नालों को पैदल और वाहनों से पार कर रहे है, जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ रहा है। ऐसे ही एक मामला सीधी थाना क्षेत्र से सामने आया था, जहां जनकपुर से सीधी घर आ रहा एक बाइक सवार युवक बाइक सहित बह गया था। नदी में बहे युवक का आज सुबह ब्यौहारी थाना क्षेत्र के कुदरा गांव से लगी नदी में शव मिला है।

Breaking: रायसेन एसपी विकास कुमार शाहवाल का सागर तबादला, ASP कमलेश कुमार को सौंपा SP का प्रभार

सीधी थाना क्षेत्र खड्डा निवासी बिजुरी SECL में कार्यरत 27 वर्षीय संदीप पटेल दो दिन पहले बाइक में सवार होकर खड्डा घर वापस आ रहा था, तभी सीधी थाना क्षेत्र के पहाड़िया ओदरी पुल में पानी के तेज बहाव को पार करते समय बाइक सहित बह गया था। सुबह पुलिया से कुछ दूरी पर बाइक बरामद हुई और संदीप की तलाश की जा रही थी। इसी बीच नदी में बहे युवक का आज सुबह शव मिल गया है। जानकारी सीधी थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने दी।

नगर पालिका CMO निलंबितः दो मेला संचालकों को अनुमित देने के विवाद पर कमिश्नर ने की कार्रवाई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m