अजनाला. पंजाब के अजनाला में बाढ़ के कहर ने एक 18 वर्षीय युवक की जान ले ली। तीन दिन से लापता हरजोत सिंह नामक युवक की लाश मंगलवार को बरामद हुई। वह बीते दिनों तेज बहाव में बह गया था। इस दुखद घटना के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा चेक सौंपा और शोक व्यक्त करते हुए कहा, “परमात्मा मृतक की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे।”
अजनाला क्षेत्र में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। करीब 100 गांव पानी की चपेट में हैं, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। पेहरेवाल गांव भी इस आपदा से बुरी तरह प्रभावित है। विधायक धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है और किसानों व मजदूरों को हर संभव मदद दी जाएगी ताकि वे फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
इस मौके पर बाबा बकाला के विधायक दलवीर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष और अन्य नेता भी मौजूद रहे। धालीवाल ने कहा, “यह प्रकृति की क्रूरता है, लेकिन पंजाब ने हमेशा चुनौतियों का डटकर सामना किया है। पंजाबी कौम हिम्मत के साथ इस संकट से उबरेगी।” मृतक के परिवार ने पंजाब सरकार और धालीवाल का इस मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए आभार जताया।
- Rajasthan News: प्रदेश भाजपा कार्यालय में 17 दिसंबर तक मंत्रियों की जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित
- जाजपुर : राजनीतिक नेताओं के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 15 लोग घायल
- बॉम्बे हाईकोर्ट का महाराष्ट्र पुलिस से सवाल, ‘BNSS लागू है या नहीं…’, मांगा जवाब
- गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कल पहुंचेंगे दिल्ली, एयरपोर्ट से दोनों को हिरासत में लेने की तैयारी
- BCCI ने जारी किया बड़ा फरमान, अनदेखा करने पर मिलेगी ‘सजा’, रोहित-विराट भी नहीं कर पाएंगे इग्नोर



