Bihar News: गया जिले में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में मिलने से सनसनी फैल गई. लाल इलाके से चर्चित गया जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के कचनार गांव के समीप शव जंगल में पड़ा मिला. मृतक की पहचान सत्येंद्र सिंह भोक्ता के रूप में हुई है, जो कचनार गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल, स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस घटना स्थल पर छानबीन कर रही है.
जंगल में मिला शव
मिली जानकारी के मुताबिक गया जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के कचनार गांव के समीप जंगल से पुलिस ने सतेंद्र सिंह भोक्ता का शव बरामद किया है. अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. सतेंद्र सिंह भोक्ता के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं. जंगल में खून से लथपथ पड़ा था.
पुलिस कर रही पूछताछ
ग्रामीणों ने मुताबिक गुरुवार की सुबह जब जंगल की ओर जा रहे थे, उसी दौरान खून से लथपथ युवक का शव पड़ा था. तत्काल छकरबंधा थाने की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस छानबीन में जुट गई. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर के लाल हेमंत ने गाड़े सफलता के झंडे, UPSC परीक्षा में हासिल किया 13वां स्थान
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें