बालासोर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की यात्रा के दौरान मंगलवार को आतंकवादी हमले में मारे गए ओडिया युवक प्रशांत कुमार शतपथी का पार्थिव शरीर आज बालासोर लाया जाएगा।
मृतक के बड़े भाई ने इसकी जानकारी दी है। उनके छोटे भाई बसंत मिश्रा पहलगाम पहुंच गए हैं। प्रशांत कुमार सतपथी का पार्थिव शरीर आज दोपहर 2 बजे हवाई मार्ग से लाया जाएगा और शाम 4 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगा। वहां से उनका पार्थिव शरीर बालासोर लाया जाएगा। पोस्टमार्टम पूरा हो गया है।
प्रशांत बालासोर स्थित सीआईपीईटी में एकाउंटेंट के पद पर काम करते थे। पिछले रविवार को वह अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी और बेटे तनुज के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे। उनके बड़े भाई सुशांत कुमार शतपथी को आज की घटना के संबंध में दोपहर करीब 2:30 बजे फोन आया।
प्रशांत की मौत के समय बताया गया था कि उनकी पत्नी और बेटा सुरक्षित हैं। बताया गया है कि जब वे अन्य पर्यटकों के साथ श्रीनगर के पहलगाम में भ्रमण पर थे, तो आतंकवादियों ने उनसे उनका धर्म पूछने के बाद गोली मार दी। जैसे ही प्रशांत की मौत की खबर स्थानीय इलाके में फैली, लोग श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पर जमा हो गए।

भावुक बड़े भाई ने कहा कि उसने (प्रशांत ने) मुझसे वादा किया था कि हम एक ही जगह पैदा हुए हैं। हम अलग नहीं होंगे भाई। हम सब एक ही जगह रहते हैं और एक ही जगह मरते हैं। फिर भी उसने मुझे अकेला छोड़ दिया। उसने अपना वादा नहीं निभाया। उन्होंने ऐसा कहे और रो पड़े।
- दो महीने बाद हुआ मृत उप अभियंता का ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त