कुंदन कुमार/पटना: जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवान रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर आज पटना एयरपोर्ट पहुंचा. मौके पर सेना के जवान ने उन्हें सलामी देकर श्रद्धांजलि दी.
‘हम दिल से सलाम करते है’
पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा करते हुए जिसने मौत को गले लगाया, उसे हम दिल से सलाम करते है.
‘देश उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखेगा’
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि शहीद रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर पटना आया है. कल मुझे इसकी सूचना मिली थी. आज हम सब लोग यहां आए हैं. उनकी शहादत को हमने सलाम किया है. आज हम सब भारतीय सेना का धन्यवाद कर रहे हैं. कल भी हमारी रामबाबू सिंह के परिजनों से वीडियो कॉल पर बात हुई थी. सभी लोगों को उनपर गर्व है. 6 महीने पहले ही उनका विवाह हुआ था. देश उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखेगा.
6 महीने पहले हुई थी शादी
आपको बता दें कि रामबाबू सिंह सिवान जिले के रहने वाले थे. मात्र 6 महीने पहले उनकी शादी हुई थी. कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए राजकीय सम्मान से उनकी अंतिम यात्रा करने की घोषणा की थी और राज्य सरकार की तरफ से उनके परिवार को 50 लाख रुपए देने की भी घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: श्लोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों की धमक, 114 छात्रों ने हासिल की सफलता
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें