प्रतीक मिश्रा, बिन्द्रानवागढ. गरियाबंद में शनिवार को मैनपुर विकास खण्ड के प्रसिद्ध देवधारा जलप्रपात में डूबे युवक का शव पानी में तैरते मिला है. आपको बता दें युवक की तलाश बीते तीन दिनों से जारी थी. जब युवक की तलाश में कोई कामियाबी नहीं मिली तो रायपुर से राजकीय आपदा और बचाव दल को मंगलवार को बुलाया गया था जिनके द्वारा लगातार जलप्रपात में डूबे युवक की खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कल शाम डूबे युवक की तलाश में कोई कामियाबी हासिल नहीं हो पाई थी. आज सुबह जब रेस्क्यू टीम जलप्रपात में गई तो बताया जा रहा है कि युवक प्रवीण की लाश पानी में तैरते हुए मिला.
कुछ इस तरह हुई थी घटना
मैनपुर विकासखंड के प्रसिद्ध देवधारा जलप्रपात जीड़ार गांव के करीब 12 यूवको का समूह 2 दिन पहले पिकनिक मनाने देवधारा जलप्रपात पिकनिक मनाने गए हुए थे. जहां नहाने और खाने के बाद मृतक प्रवीण सिन्हा झरने को पार करने का प्रयास करने लगा. तीखी ढलान और खतरों के बीच से होता हुआ युवक जब पानी वाले स्थान पर पहुंचा तो युवक 30 फीट ऊंचाई से झरने से गिरते पानी के साथ नीचे कुंड में जा गिरा और पानी की धारा के चलते युवक नीचे गहराइयों में चला गया और डूब गया.
अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
मामले को लेकर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एमआर अहीरे ने बताया कि युवक की लाश बरामद किया जा चुका है. जब से युवक जलप्रपात से लापता था तब से मैनपुर पुलिस के साथ होमगार्ड अनुभवी तैराक और एसडीआरएफ की टीम के 9 सदस्य ऑक्सीजन मास्क और सिलेंडर लगाकर कुंड की गहराइयों में जा कर भीतर तक युवक के शव की तलाश में जुटे थे. आज सुबह युवक की लाश पानी मे तैरते हुए मिला. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि पोस्ट मार्टम के बाद ही मौत कैसे हुए यह स्पष्ट हो पाएगा.