पवन राय, मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में एक युवक के शव को लगभग 4 माह के बाद कब्र से निकाल कर बॉडी अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त करने के बाद एसडीएम निवास के आदेश पर दोबारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है।

साइंस हाउस कंपनी को लेकर कांग्रेस का आरोपः संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक बोले- लोकायुक्त में करेंगे शिकायत

10 अगस्त 2025 को फांसी के फंदे पर मिला था शव

दरअसल निवास थाना क्षेत्र के कांपा गांव में 10 अगस्त 2025 को 19 वर्षीय युवक का शव घर में फांसी के फंदे से लटका शव मिला था। घटना के दौरान परिजन घर में नहीं थे। घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सौंप दिया था।

जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा

शुरूआत में आत्महत्या का मामला माना गया था। बाद में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक के नाम पर एसडीएम निवास को ज्ञापन सौंपकर हत्या की आशंका जताते हुए पुनः जांच की मांग की थी। परिजनों की मांग पर दोबारा पीएम कराकर बॉडी अवशेष (अस्थि) जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H