राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा यात्रा लिखी पुस्तक छपकर तैयार हो गई है. जिसका 30 सितंबर को विधानसभा परिसर में विमोचन होगा. यह किताब दिग्विजय सिंह के निज सचिव ओपी शर्मा ने लिखी है.
इसे भी पढ़ेः शराब माफिया के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 4 करोड़ का मकान हुआ जमींदोज
ओपी शर्मा द्वारा लिखी गई किताब है ”नर्मदा के पथिक ”. साल 1993 से साल 2003 तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय ने अपनी पत्नी अमृता राय के साथ नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट से पिछले साल 30 सितंबर को नर्मदा पूजन के बाद यह नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा शुरू की थी. जिसमें ओपी शर्मा भी दिग्वजिय के सहयात्री रहे हैं. जिन्होंने इसकी रचना की है.
दिग्विजय सिंह की ‘नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा’ 192 दिन चली थी. यह यात्रा मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट में समाप्त हुई थी. दिग्विजय, अमृता एवं पूर्व सांसदगण रामेश्वर नीखरा एवं नारायाण सिंह अमलाबे सहित उनके कई समर्थक नर्मदा नदी के दोनों किनारे तकरीबन 3,300 किलोमीटर की यह पदयात्रा की थी.
इसे भी पढ़ेः शराबी पति से महिला ने मांगा गुजारा भत्ता तो नाराज होकर दांत से काट दी नाक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक