हरियाणा सरकार ने पंजाब और हरियाणा की सीमाओं को CCTV से सील करने का फ़ैसला लिया है. जिसमे हरियाणा में पंजाब के साथ लगते जिलों को 24 घंटे CCTV कैमरे से जोड़ा जा रहा है, ताकि हरियाणा में पंजाब से आने वाले संदिग्धो पर नजर रखी जा सके. कैमरों का एक्सेस पुलिस अधिकारियों के मोबाइल फ़ोन में भी रहेगा. ऐसा पंजाब से हरियाणा में बढ़ती आंतकी और आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए किया गया है।
हाल के दिनों में हरियाणा के जिलों पुलिस चौंकियों थानों को हैंड ग्रेनेड से निशाना बनाने की घटनाएं भी सामने आ रही थीं.जिसमे पंजाब के कुछ युवकों को हरियाणा में गिरफ्तार किया जा चुका है . वहीं अक्टूबर महीने में आंतकी टास्क लेकर पटियाला से कुरुक्षेत्र के पेहवा में दो युवकों को बाइक पर पाँच पिस्टल और हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया था.
जिनको हैंड ग्रेनेड फेंककर कुरुक्षेत्र जिले के किसी थाने को निशाना बनाने का टास्क मिला था.जिसके बदले में उन्हें पैसे मिलने थे . पकड़े युवकों की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के अद्दू माजरा निवासी 22 वर्षीय संदीप सिंह और शशा गांव निवासी 18 वर्षीय गुरविंद्र सिंह के रूप में हुई है. दोनों पंजाब नंबर पीबी 11 डीके 2672 मोटरसाइकिल पर सवार थे.वहीं, करनाल में नवंबर में ही हैंड ग्रेनेड और IED पहुचाने के मामले अमर सिंह को गिरफ्तार किया गया था .

नवंबर में सिरसा में थाने पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था जिसमे धीरज, विकास धारीवाल, विकास उर्फ विक्की, संदीप और सुशील शामिल थे . पुलिस जांच में सामने आया था कि ये पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी के इशारे पर पांचों आरोपित अमृतसर से सिरसा ग्रेनेड लेकर आए थे. अप्रैल में कैथल की अजीम गढ़ चोंकी पर हमला करने के आरोप में पटियाला के गांव नन्हेड़ा निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ जग्गा और गांव गुरदियालपुरा निवासी हरमनप्रीत उर्फ प्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिनको हमले के बाद वीडियो बनाकर अमेरिका में रह रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन के सदस्य करण को भेजा था.
- तंत्र-मंत्र और इत्र से हिप्नोटाइज की कोशिश: स्कूली छात्राओं का पीछा कर मंत्र पढ़ता था ये शख्स, बैग से मिला कुछ ऐसा कि हैरान रह गई पुलिस, बोला- लड़कियों को…
- MP के इन अस्पतालों पर मंडराया खतरा: इस सर्टिफिकेट के बिना नहीं कर सकेंगे ‘आयुष्मान योजना’ से इलाज, दायरे से बाहर हुए तो मरीजों की जेब होगी ढीली
- छत्तीसगढ़ : धर्मांतरण रोकने वाले विधेयक पर मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने किया मंथन, मंत्रियों का स्पष्ट संदेश – विधेयक किसी धर्म के खिलाफ नहीं, अवैध धर्मांतरण पर सख्ती तय
- CM डॉ. मोहन ने अन्नदाताओं को ट्रांसफर की 200 करोड़ रूपए की भावांतर राशि, कहा- किसान हमारी संस्कृति और अर्थव्यवस्था के हैं कर्णधार, ये सौगातें भी दी
- राज्यसभा चुनाव याचिका मामला : लेखराम साहू के सभी गवाहों की गवाही पूरी, अब सरोज पांडे की ओर से प्रस्तुत होंगे गवाह

