Bihar News: वैशाली जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर कई लड़कियों को पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर उनका अश्लील वीडियो बनाकर दूसरे देश में बेचता था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद साहिल और प्रेमिका गुलशन खातून के रूप में की गई है.

ऐसे बनाता था अश्लील वीडियो 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि गुलशन खातून स्कूल-कोचिंग में पढ़ने वाली लड़कियों को मीठी-मीठी बात कर लड़कियों को बहला फुसला कर साहिल के पास लेकर आई थी. साहिल उन लड़कियों से प्रेम करने का नाटक करता और फिर उसके साथ संबंध स्थापित करता था. इतना ही नहीं वह फिर उन लड़कियों का अश्लील फोटो वीडियो बनाता था, फिर अश्लील फोटो वीडियो को दिखाकर लड़कियों को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण कर रुपया ऐंठता था. 

फोटो-वीडियो करता था वायरल

पुलिस का कहना है कि साहिल लड़कियों के साथ जितनी बार संबंध बनाता था, उतनी बार उसका वीडियो और फोटो भी रिकॉर्ड करता था. अपने धर्म के साथ दूसरे धर्म की भी लड़कियों को उसने अपना शिकार बनाया और फिर फोटो और वीडियो को दूसरी जगह बेचता था. जिस लड़की ने उसका विरोध किया उसका अश्लील वीडियो गंदे साइटों पर पोस्ट करने के साथ-साथ फोटो-वीडियो वायरल भी कर देता था. मामले की जानकारी मिलते ही जंदाहा थाने में 2 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया है. 

नशा की आदी थी प्रेमिका 

मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार कर लिया, उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला सबके सामने आया. पुलिस का कहना है कि गुलशन खातून खुद नशा की आदी है और जिन लड़कियों को वह अपने जाल में फंसाती थी, उसे भी नशा की दवा खिलाती थी. आरोपी ने सोशल मीडिया पर कई लड़कियों का वीडियो फोटो वायरल भी किया है. वहीं कई लड़कियों के साथ ऐसी घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन किसी के परिवार वाले सामने नहीं आए.  

वीडियो बेचकर कमाता था रुपया 

एक नाबालिग लड़की ने उसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की, इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के पिता ने अपने बेटी के लिए न्याय की मांग की है. उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है. इस मामले में जब हेडक्वार्टर डीएसपी अबू जफर इमाम ने बताया कि अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है. वीडियो दूसरे जगह बेचने की भी बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मंत्री अशोक चौधरी ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘महागठबंधन में क्या हो रहा है, हम लोग उसमें इंटरेस्टेड नहीं है’