दीपक कौरव,नरसिंहपुर. एक महिला अपनी बीमारी से तंग आकर नर्मदा नदी के पुल से कूदने ही वाली थी कि ठीक उसी समय मसीहा बन कर आए जांबाज़ प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शर्मा ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया. घटना है नरसिंहपुर की, जिला मुख्यालय से लगभग 30km दूर नर्मदा नदी के सतधारा के पुराने पुल में ये घटना हुई है.

नरसिंहपुर के पास के गांव बरिया घाट बरमान खुर्द की रहने वाली मंगला पांडे लंबे समय से बीमार चल रही थी और अपनी बीमारी से परेशान होने के कारण पुराना सतधारा पुल पर बनी रेलिंग के ऊपर से नर्मदा नदी पर छलांग लगा दी. उसी दौरान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे पुल के ऊपर खड़े थाना करेली के स्टाफ प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शर्मा और उनके साथ 100 डायल का पायलट सोभित मिश्रा ने इतनी रफ़्तार से महिला को पकड़ा की महिला रैलिंग से टकराई लेकिन नीचे नहीं गिर पायी और महिला को सुरक्षित ऊपर निकाल लिया गया और उसकी जान बच गई.

Also Read – शाबास रुद्र कुमार राव! नदी में बच्चे को डूबते देखा तो तुरंत लगा दी छलांग और बचा कर ले आया

बाद में पुलिस ने महिला को उसके परिजन के सुपुर्द किया और उसे 100 डायल के माध्यम से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.बता दे कि करेली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शर्मा ने इससे पहले भी इस तरह के जांबाज़ कार्य किए है जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जा चुका है. करेली के एक बिल्डिंग आग लग गई थी उस दौरान सुरेंद्र शर्मा ने आग में कूदकर 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक