Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में राजापार्क स्थित श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा पहुंचे। शर्मा ने इस दौरान श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा में मत्था टेका और देश व प्रदेश में शांति, सद्भाव और अमन के लिए अरदास की।
सीएम ने कहा कि आज गुरू गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के असाधारण साहस और बलिदान को याद करने का दिन है। माता गुजरी, गुरु गोबिंद सिंह और साहिबजादों की बहादुरी और आदर्शों ने लाखों लोगों को ताकत दी। उन्होंने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया। वीर साहिबजादों के शौर्य की याद दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले वर्ष 26 दिसम्बर को देशभर में वीर बाल दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब में सभी धर्मों की अच्छी बातों का समावेश है और सिख समुदाय प्राणीमात्र के कल्याण के लिए समर्पित है। सिख धर्म नैतिकता, सामंजस्य और एकता के सिद्धांतों को बढ़ावा देता है तथा समानता और एकता की बात करता है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी में जो ज्ञान समाया है, आज उसको हमें मात्र पढ़ने की नहीं बल्कि अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Delhi Election: दिल्ली में Congress ने स्वीकारी हार! रिजल्ट से पहले पार्टी में कलह, संदीप दीक्षित पर कांग्रेस उम्मीदवार ने लगाया ये गंभीर आरोप
- ‘जैसे ही चुनाव की हताशा नजदीक होती है…,’ अखिलेश यादव पर मंत्री ओपी राजभर का निशाना, जानिए क्या कहा?
- अनोखी शादी : बस्तर में पत्रकार ने पेश की मिसाल, पर्यावरण संरक्षण के लिए की प्लास्टिक फ्री शादी
- दलित युवती के परिवार से मिलने अयोध्या पहुंचे अजय राय, बोले- आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए
- 9th क्लास की छात्रा ने किले से लगाई मौत की छलांग, घर से कोचिंग के नाम पर निकली, फिर उठा लिया खौफनाक कदम