भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के सभी 230 सीटों के लिए बुधवार सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. वोटिंग के दौरान कई गजीबों गरीब तस्वीर मभी देखने को मिली. कई जगहों पर इवीएम मशीन खराबी की खबर सामने आई, तो भिंड में फायरिंग की खबर भी निकलकर सामने आई है. इसी बीच बुरहानपुर मतदान केंद्र में एक दुल्हा मतदान करने पहुंचा है और मंदसौर के मतदान केंद्र से एक दुल्हन भी शादी से पहले मतदान करने पहुंची. इसके अलावा 100 साल की उम्र से पार वाले कई बुजुर्गों ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया है.

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर विधानसभा से बुरहानपुर मतदान केंद्र में एक दुल्हें ने बारात निकालने से पहले पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. लोकतंत्र के इस महापर्व में दूल्हें ने अपने मत का प्रयोग किया.

वहीं मंदसौर के मतदान केंद्र क्रमांक 101 कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति गोल चौराहे पर दुल्हन रूचि पिता राजेंद्र मित्तल ने मतदान किया. रूचि की शादी इंदौर में होना है. इंदौर निकलने से पहले रूचि ने अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंची और अपने मत का प्रयोग किया.

शामगढ़ में 112 वर्ष के मतदाता हाजी नूर मोहम्मद मंसूरी अपने पोते के साथ वोट करने पहुंचे.

बुरहानपुर जिले के बदनापुर गांव में 104 वर्षीय माहोबाई ने वोट डाला है. इस दौरान मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला.

मध्यप्रदेश में बुजुर्गों में भी मतदान का उत्साह नजर आ रहा है. आगर-मालवा जिले में 101 वर्षीय महिला ने मतदान किया है.

सतना के मतदान केंद्र कुल्लुहा में 92 वर्ष की जमुना देवी तिवानी ने किया मतदान.

मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र के आदर्श ग्राम बालागुडा के 85 वर्षीय नंदलाल मालवीय को इनके पोते पवन गोद मे उठाकर मतदान करवाने के लिए लाए.