दहेज लोभियों के रोज कई मामले सामने आ रहे हैं. शादी के कार्ड बंट गए और पूरी तैयारी भी हो गई थीं. मगर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हा बारात लेकर नहीं आया. इसके बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हा पक्ष के लोगों को काफी समझाया. उनके न मानने पर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. लड़के वालों ने शादी में पांच लाख की मांग की थी.
एटा के थाना बागवाला के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. बताया है कि बेटी की शादी देवराज निवासी नाईकपसिया थाना सिकंदराराऊ हाथरस के साथ तय हुई थी. 10 मई को बारात आनी थी. शादी के कार्ड भी बंट गए और तैयारियां भी पूरी हो गई थीं. इसी दौरान वर पक्ष ने पांच लाख रुपए दहेज मांगा. न देने पर दूल्हा बारात लेकर नहीं आया. काफी समझाने के बाद भी वर पक्ष के लोग नहीं माने.
इसे भी पढ़ें – लोभी पति : दहेज को लेकर हुआ विवाद, चाकू से गला रेत कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, 6 महीने पहले हुई थी शादी
एसएचओ बागवाला फूल सिंह का कहना है कि 10 मई को बारात आनी थी. पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. शादी से पहले पांच लाख रुपए न देने पर वर पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना व कसबा मलावन निवासी व्यक्ति ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है. बताया है कि बेटी की शादी मानवेंद्र निवासी शमशाबाद ताजगंज फर्रुखाबाद के साथ तय की थी. शहर के एक गेस्ट हाउस में दिसंबर में रिंग सेरेमनी भी हुई थी. आरोप है कि बाद में वर पक्ष ने दहेज में पांच लाख रुपए मांगे. न देने पर शादी करने से इनकार कर दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक