छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सौसर के लोधीखेड़ा से चौरई जाने वाला कन्हान नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके बाद मुख्यालय से 20-25 गांवों का संपर्क टूट गया है. पुल 2001 में बनकर तैयार हुआ था. बारिश की वजह से पानी पुल के करीब से बह रहा था. पुल टूटने की वजह से दोनों तरफ से आवागमन ठप हो गया है. ग्रामीण बता रहे हैं कि घटिया निर्माण की वजह से पुल टूट गया है.

बताया जा रहा है कि इसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय प्रतिनिधियों के सामने मुद्दा उठाया था. पुल का उद्घाटन पूर्व विधायक अजय चौरे ने 2001 में किया था.पुल टूटने का कारण अतिवृष्टि और ओवरलोड वाहनों का पुलिया के ऊपर से जाना बताया गया है. हाल के दिनों में एमपी में काफी बारिश हुई है. वहीं दो दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. इसके बाद फिर से छोटी-छोटी नदियों में उफान आ रहा है.

इसे भी पढ़ें ः MP BJYM के प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पूर्व विधायक रामराव महाले ने पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण को बताते हुए कहा कि अवैध रेत उत्खनन के चलते पुलिया की यह दुर्दशा हुई है. ठीक पुलिया के पास से ही रेत की अवैध तस्करी की जा रही है. ऐसे में पुलिया पूरी तरह से धंस गई है. उन्होंने शासन प्रशासन को 3 साल पहले ही चेताया था, लेकिन शासन-प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और यही कारण है कि जरा सी बाढ़ में पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई.

इसे भी पढ़ें ः दंगे की साजिश रचने वाले गिरफ्तार आरोपियों को लेकर बड़ा खुलासा, सोशल अकाउंट से आपत्तिजनक-भड़काऊ मैसेज जैसी कई जानकारियां आई सामने

अर्जुन सिंह सीएम थे तब बनी थी पुलिया

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जब प्रदेश के मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह थे उस समय इस पुलिया का निर्माण कार्य किया गया था. तब से लेकर आज तक यह आवागमन के लिए एकमात्र सहारा थी. तब से लेकर आज तक इस पुलिया का कोई मेंटनेंस तक नहीं किया गया है. ऐसे में यह पुलिया पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है.

बता दें कि प्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके में पिछले दिनों भीषण बाढ़ आई थी. इस बाढ़ में कई पुल बह गए थे, जिनका निर्माण पिछले दिनों ही हुआ था. वहीं, छोटे-छोटे पुलों के बारे में पानी उतरने के बाद जानकारी मिली थी. उस वक्त भी पुल निर्माण पर सवाल उठे थे.

इसे भी पढ़ें ः MP में मॉब लिंचिंग पर बोले कैलाश विजयवर्गीय – कांग्रेस को तो बोलने का अधिकार नहीं