आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के वनस्टॉप सेंटर में किशोरियों के साथ मारपीट करने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वनस्टॉप संचालिका किशोरियों को प्रताड़ित करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं और प्रशासक को पद से हटा दिया गया है.
मामला जिले के चिरहुला कॉलोनी के महिला बाल विकास के वनस्टॉप सेंटर का है. जहां से लगातार किशोरियों के गायब होने का सिलसिला जारी है. एक माह के अंदर 2 किशोरियों के गायब होने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि किशोरियों को प्रताड़ित करने का एक वीडियो सामने आ गया है. जिसमें प्रशासक श्रीमती मनोज शुक्ला की करतूत उजागर हो गई है. वीडियो में प्रशासक किशोरियों को प्रताड़ित करती हुई नजर आ रही हैं. किशोरियों के बाल पकड़ कर खिंचती दिख रही हैं.
बता दें कि इससे पहले वनस्टॉप सेंटर से नाबालिक लड़कियों के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. बीते एक माह के अंदर 2 किशोरियां लापता हुई हैं. जिनकी उम्र 16-17 वर्ष की है. वायरल वीडियो में प्रशासक किशोरियों को प्रताड़ित करती नजर आई हैं. हालांकि मामले में संभागायुक्त ने प्रशासक को पद से हटा दिया है और जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही 2 वेतन वृद्धियां भी रोक दी गई है.
इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज ने सपरिवार की जंगल सफारी, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में किए बाघों के दीदार
गौरतलब है कि वनस्टॉप सेंटर से पहली लड़की 29 जून को गायब हुई थी. जबकि 25 जुलाई की रात दूसरी लड़की गायब हो गई. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है, स्वयं का भवन है. महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है. साथ ही इसी भवन में बाल कल्याण समिति का कार्यालय भी मौजूद है. बावजूद इसके लड़कियों के गायब होने के मामले में वनस्टॉप की भूमिका संदिग्ध है. एक लड़की के गायब होने के बाद भी प्रशासक सचेत नहीं हुई और दूसरी लड़की गायब हो गई. अब प्रशासक खुद किशोरियों को प्रताड़ित करती सीसीटीवी में कैद हो गई है. इससे जाहिर है कि प्रताड़ना से किशोरियां वनस्टॉप सेंटर से गायब हुई हैं.
इसे भी पढ़ें ः स्कूल खुलने पर पढ़ाई करने पहुंचा बंदरों का दल, प्रिंसिपल की ही ले ली क्लास, देखिए वीडियो
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक