रायपुर. मतगणना के दो दिन पहले राजधानी के महादेव घाट स्थित शनि मंदिर के पास आज दो युवकों पर गोलियां चली हैं. घायल दोनों युवक एनएसयूआई का नेता है. और गोली चलाने वाले आरोपी को भी किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. घायल युवकों ने फेसबुक पर कुछ कमेंट किया था, जिसके चलते गोली मारी गई है. आरोपी को पुलिस ने छेरीखेड़ी के पास पकड़ लिया है. लेकिन मतगणना के पहले राजधानी में गोलीकांड होने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है.
जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी गई है. हमले में एनएसयूआई के तुषार पांडे और प्रताप चंद्राकर घायल हो गए हैं. दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर है. जिनका इलाज ओम अस्पताल में किया जा रहा है. गोली चलाकर आरोपी अरुण यादव फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर छेरीखेड़ी के पास गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मामूली विवाद में पहले भी जेल जा चुका है.
आपको बता दें कि फेसबुक पर कमेंट करने से विवाद गहराया है. तुषार और प्रताप ने फेसबुक पर कुछ कमेंट की थी, जिससे आरोपी अरुण यादव नाराज चल रहा था. दोनों घायल युवक पश्चिम से कांग्रेस नेता के समर्थक है और आरोपी पश्चिम के ही एक कांग्रेस नेता का समर्थक बताया जा रहा है. आरोपी ने देसी कट्टे से गोली मारी है.
एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि फेसबुक में युवक ने कमेंट किया था. तीनों युवकों का राजनीतिक पार्टी से संबंध हैं. लेकिन अभी राजनीतिक रंजिश को लेकर बातें सामने नहीं आई है. वारदात के समय आरोपी के साथ कुछ और युवक थे. दोनों युवकों को घुटने पर गोली लगी है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर है. युवकों का इलाज चल रहा है इसलिए उससे अभी पूछताछ नहीं की गई. इलाज के बाद पूछताछ की जाएगी. उसके बाद जो जानकारी मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.