
परवेजआलम/बगहा: बड़ी खबर बगहा से है, जहां उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित ठकराहा थाना क्षेत्र के मलाही टोला गांव में दबंगों द्वारा बाइक सवार युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गईं है. घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है की कैसे दबंगों नें बाइक सवार को घेर कर उसे सरेआम सड़क पर गिरा दिया और फिर जमकर उसकी पिटाई की जा रही है.
घेर कर की गई पिटाई
दरअसल, ठकराहां में रंगदारों का गैंग इन दिनों बेहद सक्रिय है औऱ आरोप है की पहले युवक से रंगदारी की मांग की गईं. फिर रंगदारी नहीं देने पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से उसकी घेर कर पिटाई की गईं. दबंग बीच सड़क पर युवक पर लात घूंसे बरसाते रहे और दौड़ा दौड़ा कर पीटते रहें. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गईं है. लिहाजा पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है.
न्याय की गुहार लगाया
लाइव पिटाई में युवक अपना बचाव कर रहा है, इतना ही नहीं दबंगों से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन बेरहमी से आरोपी उसे पीटते नजर आ रहें हैं. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की पीड़ित युवक सिकंदर चौधरी ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
आरोपियों को नहीं आईं दया
जानकारी के मुताबिक ठकराहा थाना क्षेत्र के मलाही टोला गांव का रहने वाला सिकन्दर चौधरी शनिवार की शाम अपने पड़ोसी के अंतिम संस्कार से घर लौट था, तभी थाने से महज 200 मीटर दूरी पर एक दुकान के समाने बाइक रोककर वहां खड़ा हुआ. इसी दौरान घात लगाएं कुछ बदमाश उसके पास पहुंच गए और बीच सड़क पर उसकी पिटाई करने लगे. दबंगों की पहचान आदर्श कुमार, घनश्याम कुमार, मनीष कुमार, संदीप कुमार, सैन कुमार चौधरी, लाल बाबू चौधरी, नितेश कुमार, रौशन कुमार जो सभी मलाही टोला निवासी के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी सिकंदर पर लात घुसे मुक्का बरसाते रहे और पीड़ित हाथ जोड़कर उनसे रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपियों को दया नहीं आईं. हालांकि मौके पर मौजूद कई लोग बीच बचाव करते दिख रहे हैं.
दबंगई से दहशत कायम
इधर जख़्मी सिकंदर के मामा विजय चौधरी ने इन आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. लिहाजा ठकराहां थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर व वायरल वीडियो के आधार पर घटना की पूरी जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी. बता दें कि ठकराहां मलाही में इन दबंग बदमाशों की टोली द्वारा रंगदारी मांगने और सरेआम पिटाई करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी यहां कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. जिसको लेकर इलाके में लोग डरे सहमे हुए हैं और एक बार दबंगई से दहशत कायम हो गया है. जिसपर ठकराहां पुलिस की ओर से रोक लगाना किसी चुनौती से कम नहीं है. अब देखने वाली बात होंगी की पुलिस इस बार भी कोई कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होती भी है या नहीं…!
ये भी पढ़ें- Bihar News: पालीगंज के मठ रोड में युवक का मिला शव, बाजार में फैली सनसनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें