उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में डीएम कार्यालय पर किसान अपने दो दिव्यांग बच्चों के साथ धरना दे रहा है। किसान का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उसकी पत्नी के नाम 3 बीघा कृषि योग्य जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। सीएम कार्यालय से लेकर डीएम तक वह सभी के पास गुहार लगा चुका है। पीड़ित को डीएम ने इंसाफ का आश्वासन दिया है।

तहसील जानसठ थाना रामराज क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी श्रीराम गरीब किसान है। श्रीराम गुरुवार को डीएम कार्यालय पर पहुंचा और उसने पत्नी और दोनों दिव्यांग बच्चों सहित धरना शुरू कर दिया। श्रीराम ने बताया कि उसका बेटा 60% और बेटी 100% विकलांग है। वह उनके उपचार में दर-दर भटक रहा है। लेकिन गांव के दबंगों ने उसकी रोजी-रोटी का जरिया भी खत्म कर दिया है।

आरोप है कि गांव के दबंगों ने उसकी पत्नी के नाम गांव में स्थित 3 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। वह बची 2 बीघा जमीन पर खेती कर रहा है। लेकिन आए दिन उस पर भी कब्जे का प्रयास किया जाता है। पीड़ित ने बताया कि अपनी जमीन दबंगों के अवैध कब्जे से छुड़ाने के लिए वह लखनऊ स्थित सीएम कार्यालय से लेकर डीएम कार्यालय तक के चक्कर काट चुका है।

बताया जा रहा है कि तहसील में उसकी जमीन का मुकदमा चल रहा था। उसी दौरान उसकी बेटी छत से गिर गई थी। जिस कारण उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। वह तब से पलंग पर है। उसके उपचार में वह इधर से उधर भटक रहा है। डीएम ने इस मामले में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।