जौनपुर.जलालपुर थाना क्षेत्र के दरवेपुर गांव में अज्ञात दबंगों ने रिहायशी झोपड़ी में आग लगा दी. आग लगने से झोपड़ी में रखे बाइक व 70,000 नगदी एंव पिंजरे में बंद लगभग 20 मुर्गा सहित गृहस्ती का सारा सामान जल गया. आग की लपटे देखकर ग्रामीण झोपड़ी के पास पहुंचे तो 3 लोग झोपड़ी के पास से भागते दिखाई दिए. वहीं ग्रामीणों ने आग लगाने वालों को दौडा लिया लेकिन वह लोग अन्धेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. उसके बाद ग्रामीणों ने बाल्टी में पानी भरकर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.

परिवार के लोग शादी में गए थे

बता दें कि घटना के समय परिवार के लोग घर से शादी में गए थे, परिवार के लोंगों को झोपड़ी में आग लगने की सूचना जैसे लगी वहां से परिवार के सभी लोग भागते हुए अपने छोपड़ी के पास आये तो देखा कि झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुके थे . पीड़ित द्वारा बताया गया कि लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

अनाज जलने के बाद दाने के लिए परिवार मोहताज

पीड़ित सुभाष ने बताया कि हम लोग गांव में ही एक शादी समारोह में गए थे. गांव के लोगों ने ही झोपड़ी में आग लगने की जानकारी दी. हम लोग तुरंत शादी समारोह से भागते हुए आए लेकिन सारा सामान जलकर राख हो चुके थे अब मेरे पास खाने के लिए एक दाना भी नहीं बचे हैं पूरा परिवार भूखे मरने के कगार पर खड़ा है.गांव के प्रत्यक्षदर्शी आकाश ने बताया कि मेरा घर सुभाष के झोपड़ी से करीब 30 मीटर की दूरी पर है. हम लोगों ने देखा कि झोपड़ी से आग की लपट उठ रही है तो हम लोग भागते हुए झोपड़ी के पास आए तो देखा कि तीन लोग वहां मौजूद थे. हम लोगों ने तीनों लोगों को दौड़ाया परन्तु वह लोग नेशनल हाईवे की तरफ भाग निकले.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक