कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। द बर्निंग बाइक! इस नाम से माजरा तो आप समझ ही गए होंगे, लेकिन हम आपको इस तस्वीर के पीछे के कारण को बताएंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे। इस बाइक में आग किसी के द्वारा लगाई नहीं गई बल्कि खुद लगी है। वजह है ग्वालियर चंबल संभाग की भीषण गर्मी। ग्वालियर में गुरुवार को पारा 45 डिग्री पर पहुंच गया है।
यही वजह रही कि ग्वालियर देहात के डबरा तहसील अंतर्गत अग्रसेन चौराहे पर एक युवक द्वारा अपनी बुलेट गाड़ी को खड़ा तो कर दिया, लेकिन लगभग 2 घंटे तक तपती धूप के नीचे खड़ी बाइक को जैसे ही युवक द्वारा किक मारकर स्टार्ट करने का प्रयास किया गया, वैसे ही बाइक आग के गोले में तब्दील हो गई। युवक को बाइक से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। धू-धू कर जलती हुई बाइक कुछ ही देर में खाक हो गई। इस तस्वीर से अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्वालियर चंबल अंचल में गर्मी का प्रकोप किस स्तर पर पहुंचने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो नॉर्थ ईस्ट से आने वाली गर्म हवाओं के चलते ग्वालियर चंबल अंचल में पारा लगातार बढ़ रहा है।
चंद्रकांत उपाध्याय वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ग्वालियर केंद्र ने बताया कि आने वाले दिनों में यह पारा 46 तक पहुंच सकता है। ऐसे में सभी लोगों को हिदायत जारी की गई है कि लोग दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। साथ ही बाहर निकलते समय अपने चेहरे और कान को कवर करते हुए लगातार पानी का सेवन भी करें। गौरतलब है कि द बर्निंग बाइक घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें