चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी से जहां लोगों को सूरज की मार झेलनी पड़ रही है। वहीं दूसरी और धरती पर आग की लपटों से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रहे हैं। जब से गर्मी का मौसम शुरू हुआ है तब से मध्य प्रदेश में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से आग लगने की घटना सामने आई है। जहां चलती कार में अचानक आग की लपटें उठने लगी। गाड़ी में सवार सभी सभी लोगों ने जैसे तैसे अपनी जांच बचाई।
बड़ी खबरः MP का मौलाना मेहबूब रजा गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
मामला शहर ले सुपर कॉरिडोर का है। जहां चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। चलते वाहन में धुआं निकलता देख कार में बैठे सभी लोग तुरंत नीचे उतरे और देखते ही देखते चंद मिनटों में चार पहिया वाहन जलकर राख हो गया। जिसके बाद घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
फायर अधिकारी पीएल दुबे के मुताबिक, फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी कि लवकुश चौराहे के नजदीक एमआर 10 पर एक चार पहिया वाहन में भीषण आग लगी हुई है। सूचना के आधार पर दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंचकर जलती हुई कार पर 3000 लीटर पानी डाल कर आग पर काबू पाया गया। मौके पर वाहन चालक नहीं पाया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक