Bihar News: खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेलानौवाद एनएच 107 पर बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बस के कंडक्टर और 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, करीब 10 लोग घायल हो गए. घटना के बाद एक मृतक की पहचान की गई है. जिसका नाम सुशील सिंह बताया जा रहा, जो सहरसा जिले के धबौली गांव का निवासी थे, जबकि 2 अन्य मृतकों की पहचान पुलिस द्वारा अभी नहीं बताई गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.
सहरसा से भागलपुर जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण दोनों आमने-सामने से टकरा गए. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर जमा हो गए. इनके द्वारा बस व ट्रक के अंदर से लोगों को निकाला गया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जहां पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा है, जबकि इस घटना में करीब एक दर्जन अन्य बस सवार लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. बस सहरसा से भागलपुर के लिए जा रही थी.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करे. इधर बेलदौर पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. पुलिस ने बताया कि एक मृतक की पहचान की गई है. वहीं, 2 अन्य मृतक की पहचान की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घटना दोनों वाहन के तेज रफ्तार में रहने के कारण घटित हुई है. दुर्घटनाग्रस्त बस शिवजी ट्रैवल्स का कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: BPSC ने 70वीं मुख्य परीक्षा को लेकर दिया अपडेट, इस तारीख से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें