अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। गुरू घासीदास बाबा ने आज से सैकड़ों वर्षौ पहले ही बता दिया था कि सत्य बोलो और सत्य की राह पर चलों. उन्होने सम्पूर्ण मानव समाज को एकता के सूत्र में बांधते हुए मनखे-मनखे एक समान का नारा दिया था. आज उनके बताए मार्ग जो सत्य की राह पर चलेगा और सत्य बोलेगा, वही असली सतनामी है. यह बाते मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने सिमगा में आयोजित गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर कही. इस अवसर पर उन्होंने समाज की मांग पर सिमगा बस स्टैण्ड को राज राजेश्वरी करूणामाता के नाम पर करने की भी धोषणा की. मुख्यमंत्री का समाज के लोगों ने चांदी का जैतखंभ देकर सम्मान किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बधेल आज सिमगा में आयोजित गुरू घासीदास जयंती में शामिल हुए और जैतखंभ का लोकार्पण कर पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए बाबा से आशिर्वाद मांगा. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम लोगों को बाबा गुरू घासीदास के बताये मार्ग पर चलकर छत्तीसगढ को समृद्धशाली बनाना है. उन्होने सैकड़ों वर्षो पूर्व ही सभी मानव जाति को एकसूत्र मे बांधने को कहा था और कहा था कि मनखे मनखे एक समान आज हम उन्ही के बताये मार्ग में चल रहे है. उन्होंने कहा था कि सत्य बोलो और सत्य की राह पर चलो, इसका मतलब यह है कि जो सच बोलेगा और सत्य की राह पर चलेगा वही सतनामी होगा.

जब से हमारी सरकार प्रदेश में आई है. हमने गांव गरीब किसान मजदूर व्यापारी सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया है. हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रदेश से निकालकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का काम किया है. यहां लुप्त हो रही हमारी तीज त्योहार की संस्कृति को पुर्नजीवित किया है. आज इससे हमारे प्रदेश की जनता खुश है. किसानों का हमने 2500 रूपए में धान खरीद रहे है और आप लोगों के आशिर्वाद से आगे भी खरीदते रहेंगे. केन्द्र सरकार रोडा अटकायेगी पर हम नहीं रूकेंगे. गोधन न्याय योजना को आज विदेश मे भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. इससे ग्रामीण जनता आत्मनिर्भर बन रही है. उन्होंने इस अवसर पर समाज की मांग पर सिमगा बस स्टेण्ड को राज राजेश्वरी करूणामाता के नाम पर करने की धोषणा की.