कोलकाता में क्रिसमस की रात एक कैब ड्राइवर ने शराब के नशे में धुत युवती को सुरक्षित घर पहुंचाकर भरोसे की मिसाल पेश की. डैशकैम वीडियो में ड्राइवर शांति से युवती को भरोसा दिलाता है कि वो पूरी तरह सुरक्षित है. कैब ड्राइवर उसके बाद उस युवती की मां को भी फोन कर बताता है कि वो उनकी बेटी को सुरक्षित घर पहुंचा देगा. NCRB की रिपोर्ट में कोलकाता देश का सबसे सुरक्षित शहर बताया गया है. उस युवती को सुरक्षित उसके घर पहुंचाने वाला कैब ड्राइवर का नाम मुन्ना अजीज मलिक है. उसने बताया कि क्रिसमस की रात करीब 10:30 बजे, उन्होंने मोबाइल पर शहर के एक सिरे से दूसरे सिरे तक लंबी राइड स्वीकार की. 18-20 साल की युवती के साथ मौजूद उसका पुरुष साथी रास्ते में उतर गया, जिसके बाद उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह मुन्ना पर आ गई क्योंकि वो पूरी तरह शराब के नशे में थी.
बड़े शहरों में कैब चालक द्वारा महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाएं अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनती हैं लेकिन ऐसे माहौल में कोलकाता में जो एक कैब ड्राइवर ने किया आप भी उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. उसने भरोसे और इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की है जिसके बाद लोग उसे असली हीरो बताने लगे हैं.
पूर्वी बर्धमान से ताल्लुक रखने वाले मुन्ना हाई स्कूल के बाद बेहतर भविष्य की तलाश में कोलकाता आए. 2022 तक उन्होंने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास किया और प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा भी पूरा किया. हालांकि, भर्ती घोटालों और अदालती प्रक्रियाओं के चलते उनका शिक्षक बनने का सपना अटका रहा. आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए उसने कोलकाता में कैब ड्राइवर के रूप में काम करना शुरू किया.
कैब ड्राइवर मुन्ना ने नशे में धुत युवती को पूरी तरह सुरक्षित उसके घर पहुंचाया और यह पूरा मामला कैब के डैशबोर्ड कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो वीडियो सामने आया है उसमें युवती बार-बार पूछती सुनाई देती है, ‘अंकल, आप मुझे सुरक्षित घर पहुंचा देंगे? ड्राइवर बेहद शांति से उसे भरोसा दिलाता है और आराम करने को कहता है. कैब ड्राइवर मुन्ना ने कहा कि उस युवती नशे में थी और होश में नहीं थी, इसलिए अपनी और उसकी सुरक्षा के लिए रिकॉर्डिंग जरूरी लगी.
कहीं कोई गड़बड़ न हो जाए इसलिए उसने रिकॉर्डिंग शुरू की. युवती के फोन की बैटरी खत्म होने पर उसकी मां से खुद बात की और भरोसा दिलाया कि बेटी सुरक्षित घर पहुंचेगी. अंत में, वह तब तक रुके रहे जब तक युवती अपने घर के अंदर नहीं चली गई. यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट में कोलकाता को देश का सबसे सुरक्षित शहर बताया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


