कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र को एक दिन आगे बढ़ाने के लिए राज्यपाल को लिखे गए पत्र पर चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर तंज कसा है. विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ को उद्योगपति और सेठों की चिंता है. इसलिए तो वह विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. कमलनाथ को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. उनकी किसी बड़े उद्योगपति या किसी सेठ के साथ मीटिंग होगी, इसलिए वह सत्र को आगे बढ़ाने के लिए बोल रहे हैं. कमलनाथ ने शनिवार को विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाने के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा था.
इसे भी पढ़ें : कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा पत्र, की विधानसभा सत्र को एक दिन आगे बढ़ाने की मांग
वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि तीसरी लहर न आए इसके प्रयास जारी है. इसके बाबजूद तीसरी लहर आती है तो, उससे निपटने के लिए सारी तैयारियां है. प्रदेश सरकार की कोशिश है कि तीसरी लहर आए उससे पहले लोग सचेत हो जाएं. वैक्सीनेशन का काम पूरा हो जाए. उन्होंने कहा, प्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं है. ये बात जरूर है कि एक दिन में जरूरत से ज्यादा वैक्सीनेशन हो रहा है. जिससे कुछ समस्याएं हो रही हैं, जिसे जल्द ही दूर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : ‘महाराज’ से टक्कर लेंगे राघौगढ़ के ‘राजकुमार’, ग्वालियर चंबल संभाग की कमान सौंपने की चाचा ने की वकालत
मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में पास-फेल करने के मामले में प्रदेश के शिक्षा चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग का एक बयान सामने आया है. मंत्री सारंग ने कहा मामले में मेरी नोटशीट पर ही कार्रवाई हो रही है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह कोई भी हो, सबकी जांच होगी. बता दें कि मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में फेल-पास का खेल उजागर होने के बाद सर्जरी जारी है. धांधली उजागर करने वाले प्रभारी कुल सचिव को हटाए जाने के बाद अब उप कुलसचिव डॉक्टर आरपी पांडे की प्रतिनियुक्ति सेवा भी तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है. मेडिकल विश्वविद्यालय में फेरदबल का आलम ये है कि वर्तमान में कुलपति सहित तीन लोग ही पुराने लोगों में बचे हैं.
इसे भी पढ़ें : चंबल में डकैतों का आतंक जारी, कांग्रेस ने BJP और पुलिस पर लगाया गु्ड्डा गुर्जर को संरक्षण देने का आरोप
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक