रवि रायकवार,दतिया। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद अब उम्मीदवार नामांकन भरने पहुंच रहे हैं। दतिया में निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी- अधिकारी उस समय चौंक गए, जब एक पार्षद प्रत्याशी ने जमानत की रकम भरने उनके सामने 1000 के सिक्कों का ढेर रख दिया।

इंदरगढ़ नगर परिषद का नामांकन फॉर्म जमा कर रहे कर्मचारियों का उस समय पसीना छूट गया जब इंदरगढ़ नगर परिषद के पार्षद प्रत्याशी रामकुमार वैद्य ने नामांकन फॉर्म का शुल्क एक हजार रुपए जमा करने के लिए एक और दो रुपए के सिक्कों का ढेर लगा दिया, पहले तो निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी चौंके और रामकुमार से पूछा कि क्या पूरी राशि सिक्कों के रूप में ही जमा करेंगे। रामकुमार ने कहा कि उसके पास कागज के नोट नहीं है सिर्फ यही सिक्के हैं। अब सरकारी मुद्रा को लेने से कर्मचारी मना तो कर नहीं सकते थे। सो सिक्के लेकर घंटे भर गिनते रहे।

MP BIG BREAKING: BSP MLA संजीव सिंह बीजेपी में होंगे शामिल!, दो और विधायक कर सकते हैं BJP ज्वाइन

वहीं सिक्के देकर नामांकन फॉर्म जमा करने वाले रामकुमार का कहना है कि चुनाव लड़ने के लिए वह बचत करके एक-एक सिक्के गुल्लक में जोड़े थे। वही सिक्के लेकर आया और फॉर्म खरीदा। अब चुनाव जनता के सहयोग से लडूंगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus