धीरज दुबे, कोरबा. कोरबा विधानसभा के लिये अपनी दावेदारी पेश कर रहे एक युवक ने प्रचार के उस तरीके को अपनाकर लोगों का ध्यान खीचा है, जो आम लोग के मूलभूत मुद्दों से जुड़ा है. नुक्कड़ नाटक के जरिये जनता तक अपनी बातें पहुंचाने की कोशिशों के नतीजे जैसे भी हों लेकिन क्षेत्र की अवाम के लिये यह तरीका अनूठा है.

जमनीपाली क्षेत्र में पहली बार किसी प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार के लिए नुक्कड़ नाटक का इस्तेमाल किया है. इसके जरिये लोगों की जिन्दगी से जुडे आम मुद्दों की अहमियत और उन्हे सुलझा पाने में नाकाम रहे हैं प्रतिनिधियों और सरकार की नाकामी का संदेश दिया जा रहा है. लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने वाली यह टीम देश की राजधानी दिल्ली से बुलाई गई है.

ये लोग उनके साथ हो रहे अन्याय की तो जानकारी दी ही साथ ही भविष्य में बेहतरी की हो सकने वाली संभावनओं की ठोस जानकारी भी दे दी. नुक्कड़ नाटक का यह कान्सेप्ट नया है. क्षेत्र के लोग इस तरह के प्रचार के तरीके से पहली बार रूबरू हो रहे हैं. जाहिर है समय के तरीको में यह बदलाव समय की मांग है, अब लोग वायदों और लच्छेदार भाषणों उकताए लगते हैं.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dIt6l-m65Rg[/embedyt]