रायपुर. पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बेतहासा वृद्धि को लेकर कांग्रेस सोमवार को भारत बंद करने जा रही है. बंद को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भी तैयारियां जोरों पर है. राजधानी रायपुर में बंद का व्यापक असर दिख सकता है. क्योंकि चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने अपना समर्थन दिया है.
इधर बंद को लेकर राजधानी पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. आज एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं की कंट्रोल रूम में बैठक ली है. कांग्रेस की ओर से बैठक में विकास उपाध्याय और पंकज शर्मा शामिल हुए. इस मौके पर शहर के सभी नगर पुलिस अधीक्षक और एसडीएम भी मौजूद रहे है.
बैठक में सीधे तौर पर कांग्रेस नेताओं को पुलिस द्वारा कहा गया है कि वो शांतिपूर्वक तरीके से बंद कराये नहीं तो कही पे कानून तोड़ने या जबरदस्ती बंद कराने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा कल के कार्यक्रम को लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी है. अस्पताल, दवाई दुकानों और मिल्क पार्लर को छोड़कर सभी जगह बंद कराया जाएगा.
कांग्रेस के इस भारत बंद के समर्थन में प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों ने भी अपना समर्थन दे दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राइवेट स्कूल, कॉलेज भी बंद रहेंगे. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान किसी को भी इससे नुकसान नहीं पहुंचे.
वहीं एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि बंद को लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बंद को लेकर पर्याप्त संख्या में बल लगाया गया है. फिक्स पैकेट, पेट्रोलिंग और इसके अलावा डायल 112 की टीम लगातार शहर की पेट्रोलिंग करेगी . साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर अनुभाग में एडी पार्टी भी रहेगी. इसके अलावा आज बैठक लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधियों को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था के बिगड़ने की स्थिति निर्मित नहीं होने देंगे. साथ ही कई संगठनों ने भी उनको समर्थन दिया इसके मद्देनजर भी उन्हें समझाइस दी गयी है कि कही पर भी जोर जबरदस्ती नहीं होना चाहिए. बैठक के दौरान यह भी बात सामने आई है कि युवक कांग्रेस द्वारा रेल रोका जा सकता है. उसके लिए भी पृथक से व्यवस्था की जाने की बातचीत हो रही है, लेकिन युवक कांग्रेस के द्वारा अधिकृत तौर पर इसकी जानकारी पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई गई है.