आंधी. राजस्थाान के दौसा-मनोहरपुर हाइवे पर एक चारपहिया वाहन रेलिंग से टकराकर खाई में जा गिरी। इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दस से ज्यादा लोग घायल है। घटना भावनी गांव के समीप बुधवार सुबह की है। मिली जानकारी के अनुसार चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई थी।

2

एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
आंधी थाना ने बताया कि मनोहरपुर दौसा हाइवे पर भावनी गांव के पास बुधवार सुबह चालक को नींद की झपकी आने से एक कार हाइवे की रेलिंग से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर हाइवे के पास बनी करीब 15 फीट गहरी खाई में जा पलटी। हादसे में कार सवार जयप्रकाश चौरसिया (38) पुत्र जमुना प्रसाद चौरसिया निवासी गढ़ी मलेरा जिला छतरपुर एमपी की मौके पर मौत हो गई। गम्भीर घायल हुए आशीष चौरसिया (17) पुत्र अलखराम चौरसिया निवासी गढ़ी मलेरा जिला छतरपुर एमपी ने जयपुर एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पहले भी हो चुके हादसे
जानकारी के अनुसार एमपी से मनोहरपुर-दौसा हाइवे होते हुए एमपी और यूपी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटूश्यामजी मंदिर जाते है। बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना के कार सवार एमपी छतरपुर से खाटूश्यामजी मंदिर जा रहे थे। हालांकि फिलहाल मंदिर सुधार कार्य के चलते खाटूयश्याम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद है। हाइवे पर खाटूश्यामजी मंदिर जाने वाले कई वाहन दुर्घटना का शिकार हो चुके है।