शुक्रवार दोपहर एक गांव से बारात में शामिल होने जा रहे बारातियों की कार अनियंत्रित होकर पहले बिजली के खंभे और फिर पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 5 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 3 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र में लालपुर से खौद मार्ग पर हुआ. मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के रहटा माफी गांव निवासी विशाल की शादी रामपुर के काशीपुर आंगा गांव निवासी सोनम के साथ तय हुई थी, जिसमें शुक्रवार दोपहर डिलारी से 10 बाराती और एक चालक कार से काशीपुर आंगा जा रहे थे. इस दौरान अजीमनगर थाना क्षेत्र में दोपहर करीब पौने दो बजे कार अनियंत्रित हो गई और एक बिजली के खंभे से टकरा गई, इसके बाद भी कार रुकी नहीं और एक पेड़ से जा टकराई.

इसे भी देखें- CG BIG BREAKING : एक्शन में सीएम भूपेश बघेल, डीएफओ और रेंजर को किया निलंबित, कहा- तत्काल चले जाओ यहां से…. देखें वीडियो


बिजली खंभा और पेड़ टूट गए
हादसे में बिजली का खंभा और पेड़ दोनों टूट गए, जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार विनीत सक्सेना (21), राकेश सिंह (52), कृष सिंह (17), विवेक चैहान (22), सौरभ (25) और आकाश सक्सेना (24) की मौत हो गई. हादसे में चालक बिट्टू, अनमोल, संजय, चिंटू और गुल्लू घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है.

इसे भी देखें- CG BREAKING UPDATE : सवारी बस और ट्रक की चपेट में आई कार, रायपुर के एक व्यवसायी की मौत, 8 घायल…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें