दिल्ली. रात के अंधेरे में कई तरह के हादसे होते हैं. कई बार तो लोगों का पता भी नहीं चल पाता है. हाल ही में एक हादसे की खबर सामने आई है. जिसमें बरात से लौटते समय एक कार नहर में गिर गई है. इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों में से तीन की मौत हो गई, जबकि दो का गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि कार में विजय पांडे पुत्र (28) अमरनाथ पांडे निवासी बैरमपुर, थाना इब्राहिमपुर, जिला अंबेडकर नगर, अतुल पांडे (25) पुत्र राम शंकर पांडे, रवि शर्मा (23) पुत्र विष्णु शर्मा, श्रवण पांडे (31) पुत्र राजेंद्र प्रसाद पांडे, अरविंद कुमार (42) पुत्र अनिरुद्ध कुमार सवार थे. ये सभी लोग इसी थाना क्षेत्र के पूरे पहलवान बरात में आए थे. बरात से लौट कर गुरुवार देर रात करीब 10:30 बजे अपने घर जा रहे थे, कि अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के दर्शन नगर-गंगौली मार्ग पर बड़ी नहर में कार गिर जाने से सभी लोग पानी में डूब गए.
इसे भी पढ़ें – सूझ-बूझ से स्टॉक चुनकर करें निवेश, 20 ऐसे स्टॉक जिसमें आज होगी दमदार कमाई …
वहां मौजुद लोगों की मदद से मौके पर नहर से सभी लोगों को निकलवा लिया गया है, जिसमें विजय कुमार पांडे और अरविंद कुमार को बचा लिया गया. जबकि, अतुल पांडे, रवि शर्मा और श्रवण पांडे की मृत्यु हो गई. सभी को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया, जिसमें विजय पांडे और अरविंद कुमार पांडे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें – आपकी सेहत के लिए कच्चा पपीता भी होता है बड़ा फायदेमंद, क्या आप जानते हैं इसके फायदे…
बता दें कि मौके पर अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम मौजूद रही. गाड़ी को नहर से बाहर निकलवाने का प्रयास चल रहा है. प्रभारी निरीक्षक पूरा कलंदर राजेश सिंह ने बताया कि घायल व मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें