रायपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के चाम्पा स्टेशन के लाइन नं 6 में जुनाडीह से कुम्हारी जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के चार डिब्बे आज सुबह 11.40 बजे डिरेल हो गई. इसकी सूचना मिलते ही बिलासपुर एवं कोरबा से राहत दल तुरंत चांपा के लिए रवाना हुए. मंडल रेल प्रबंधक आर राजगोपाल के नेतृत्व में सभी वरिष्ठ अधिकारी भी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुए. मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में मरम्मत का कार्य युद्धस्तर में किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी गाडियों को यथासंभव अतिशीघ्र चलाने की कवायद की जा रही है.

दुर्घटना के कारण 3 फरवरी को कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन हुआ प्रभावित, जिसका विवरण इस प्रकार है-

  •  गेवरा-अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस गेवरा से 12 घंटे देरी से रवाना होगी.
  •  कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस कोरबा से 9 घंटे देरी से रवाना होगी तथा 4 फरवरी को 1 घंटे देरी से रवाना होगी.
  •  राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस को चक्रधरपुर मंडल में नियंत्रित करते हुए चलाई जा रही है.
  •  पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस को चक्रधरपुर मंडल में नियंत्रित करते हुए चलाई जा रही है.
  • पुरी-बलसाद एक्सप्रेस को पूर्वोत्तर रेलवे से नियंत्रित करते हुए चलाई जा रही है.
  •  गाड़ी संख्या 68733 गेवरा-बिलासपुर रद्द रहेगी.
  •  बिलासपुर-गेवरा पैसेंजर रद्द रहेगी.
  •  गेवरा-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को बिलासपुर से रवाना की जाएगी यह गाडी गेवरा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
  •  रायपुर-गेवरा पैसेंजर को बिलासपुर में समाप्त की जाएगी यह गाडी बिलासपुर-गेवरा के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 68732/68731 बिलासपुर-गेवरा-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
  •  टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को झारसुगडा में समाप्त की जाएगी यह गाडी झारसुगडा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
  •  इतवारी-टाटानगर पैसेंजर को बिलासपुर में समाप्त की जाएगी यह गाडी बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी.
  •  टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 68737/68736 रायगढ-बिलासपुर-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.

यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद व्यक्त की है.