नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले का मामला अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है और इस पूरे मामले में एसआईटी जांच की मांग की गई है. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को दिल्ली के सीएम के आधिकारिक आवास के बाहर तोड़फोड़ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया. याचिका में घटना की स्वतंत्र आपराधिक जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल के गठन की मांग की गई है.

बता दें कि बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए गए थे. इतना ही नहीं गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए थे और घर के गेट पर भगवा रंग के पेंट फेंके गए थे और कथित तौर पर कश्मीरी पंडितों का ‘मजाक उड़ाने’ के लिए उनसे माफी की मांग की गई थी. आम आदमी पार्टी ने इस हमले का आरोप भाजपा पर लगाया था.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहां तक कह डाला था कि भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, धारा 188, धारा 353 के तहत मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.