कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में खटवानी मोटर्स के मैनेजर के रहस्यमय अपहरण का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। मैनेजर अमित बैरागी के अचानक लापता होने के बाद पीड़ित पक्ष ने जबलपुर हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की। कोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिविजन बेंच ने सुनवाई करते हुए खटवानी मोटर्स के मालिक रोहित खटवानी, जबलपुर पुलिस अधीक्षक और अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में अधिवक्ता अभिषेक पांडे ने अमित के पक्ष में पैरवी की।
अचानक गायब हुए थे मैनेजर
खटवानी मोटर्स के मैनेजर अमित बैरागी, जो जबलपुर और शहडोल ब्रांच का काम देखता था। वह 27 लाख रुपए की बड़ी रकम लेकर अनूपपुर से जबलपुर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में कथित रूप से मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया गया। इस घटना की शिकायत अमित के साले द्वारा की गई थी, जिसमें अपहरण का सीधा आरोप खटवानी मोटर्स के मालिक रोहित खटवानी पर लगाया गया है।
उनका आरोप है कि कंपनी के अवैध कामों में लिप्त रहने के लिए अमित पर दबाव बनाया जा रहा था। इसी के चलते खटवानी मोटर्स के मालिक ने इस घटना को अंजाम दिया है। खटवानी मोटर्स के शहडोल शोरूम का मैनेजर अमित बैरागी 29 जून से गायब है। कोर्ट ने 17 जुलाई को गायब मैनेजर अमित बैरागी को पेश करने के निर्देश दिए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें