अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ से लापता इंस्पेक्टर अनुज कुमार की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। अनुज की मां नए आरोप लगा रही हैं। अब उन्होंने आरोप मढ़ा है कि अनुज से शादी के दो साल में ही पति पत्नी में विवाद उपज गए। अब उनकी बहू ने अपने मायके वालों की मदद से गाजियाबाद का फ्लैट व एक करोड़ से अधिक की बीमा पॉलिसी हड़पने के लिए यह साजिश रची है। यह शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।

मूल रूप से गाजियाबाद कविनगर की अवंतिका कॉलोनी के इंस्पेक्टर अनुज कुमार यहां पुलिस लाइन में तैनात थे। परिवार के साथ महुआखेड़ा की प्रभात नगर कॉलोनी में किराये पर रहते थे। विभागीय लापरवाही व गैरहाजिर रहने की शिकायत पर उन्हें सीओ के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया, लेकिन उन्होंने फोन पर ही असंतोषजनक जवाब दिया।

इसके बाद 17 सितंबर की रात अनुज घर से गायब हो गए। 18 सितंबर को उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके बाद उनकी मां सुशीला ने यहां पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। बेटे के लापता होने की शिकायत दी। बाद में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के साथ अनुज की सूचना देने पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। अनुज को बहाल भी कर दिया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H