रायपुर। विधानसभा में जंगल सफारी के निर्माण के लिए सड़क एवं जलाशय के अधिग्रहण का मामला उठाया गया. कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि जंगल सफारी के लिए खंडुआ जलाशय का अधिग्रहण किया गया है. इसे बाउंड्री बनाकर जंगल सफारी की सीमा के भीतर समाहित कर लिया गया है. इस जलाशय से सिंचाई होती थी, बगैर लैंडयूज़ बदले सिंचाई के लिए पानी देना बंद नहीं किया जा सकता.

वहीं वनमंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि सिंचाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हम किसानों के लिए शुरू कर देंगे. खडंवा भेलाडीह सड़क को लेकर एनआरडीए ने कहा है कि वैकल्पिक रास्ता बनाया जाएगा. एसीएस को इसके लिए निर्देशित किया जाएगा कि इसका परीक्षण करा लें.