रायपुर। धमतरी जिले के मगरलोड इलाके में स्थित एक गौशाला में 200 गायों की हुई मौत के मामले में पशुपालन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गायों की भूख से मौत होने से इंकार किया है. उन्होेंने कहा गायों की भूख से मौत नहीं हुई है. मृत गायों के पोस्टमार्टम में गायों के पेट में भोजन पाया गया है. उन्होंने कहा मौत की वजह क्या है इसकी अधिकारी जांच कर रहे हैं.
अवैध रुप से गौशाला संचालन के मामले में मंत्री ने कहा कि कोई भी गौशाला अवैध नहीं होती. उन्होंने कहा सेवा के उद्देश्य से यदि गौशाला चलाया जा रहा है तो गंभीरता भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां गायों की मौत हुई थी वह गौशाला नहीं है. उसे एक धार्मिक संस्था चलाती है. उस गौशाला को सरकार की ओर से कोई अनुदान कभी नहीं दिया गया.
आपको बता दें कि मगरलोड इलाके में वेदमाता गायत्री के नाम से स्थित एक गौशाला में पिछले 10 दिनों में 200 गायों की मौत हो गई. गायों की मौत के बाद उन्हें पास के ही जंगल में फेंक दिया गया. शव से दुर्गंध उठने के बाद आस-पास के गांव वाले जब वहां पहुंचे तो उन्होंने गायों को मृत देखा और मीडियों को इस मामले की जानकारी दी. खबर के बाद पुलिस ने गौशाला संचालक को गिरफ्तार कर लिया था.