सुशील सलाम,कांकेर. जिले के अंतागढ़ क्षेत्र के भैंसासुर में बुधवार को पांच वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत मामले में आज नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर धरने में बैठ गए है. चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीओपी पुपलेस कुमार पात्रा और एसडीएम, विधायक अनूप नाग मौके पर पहुँच ग्रामीणों को शांत कराया.
विधायक अनूप नाग का कहना है कि उसकी उचित व्यवस्था होने तक हम पीड़ित के साथ है और मुआवजा दिलाने की प्रयास करेंगे. जब तक ट्रांसपोटर और ट्रक मालिक दोनों ग्रामीणों से बात नहीं करेंगे तब तक आन्दोलन जारी रहेगा. साथ ग्रामीणों ने मांग की है कि कल हुई ट्रक की ठोकर से मासूम की मौत की परिजनों को सहायता राशि निक्को माइंश प्रबंधन के द्वारा दिया जाए और सड़क चौड़ीकरण किया जाए. जब तक सड़क चौड़ीकरण नहीं किया जाएगा तब तक माइंस की वाहनों पर प्रतिबंद्ध लगाया जाए.
इसके साथ साथ ग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि सड़क पर तेज गति में दौड़ने वाली वाहनों की गति सीमा पर रोक लगाए जाए. क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को माइंस में रोजगार दिया जाए और इस माइंस के मार्ग में लगे पेड़-पौधे की क्षति हुई है उनकी क्षतिपूर्ति किया जाए.
बता दें कि कल ग्राम मटियाखार निवासी है रजमु राम बाइक से अन्तागढ़ मेला देखने अपने दो बच्चो व पत्नी के साथ जा रहे थे. उसी दौरान ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया था. जिसमें बाइक पर सवार 5 वर्षीय मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि रजमु और उसकी पत्नी और दूध मुँह बच्चे घायल हो गए थे.