अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के बलबहरा गांव में दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। हत्या के 5 दिन बाद मृतकों के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और मांग की कि मामले की जांच तत्कालीन बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल से कराई जाए। परिजनों का कहना है कि उन्हीं पर भरोसा है और वही इस मामले की निष्पक्ष जांच कर सकते हैं।

दीपावली के एक दिन पहले डबल मर्डर

दीपावली के एक दिन पहले ग्राम बलबहरा में हुई दोहरे हत्याकांड ने जिलेभर में सनसनी फैला दी थी। राकेश तिवारी अपने दो भाइयों राहुल और सतीश के साथ ऑटो पार्ट्स की दुकान पर दिया-बाती करने गए थे। इसी दौरान पुराने विवाद के चलते पड़ोसी अनुराग शर्मा ने दर्जनभर साथियों के साथ मिलकर तीनों भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा भाई सतीश गंभीर रूप से घायल और अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा है।

हवाई सेवा में विस्तारः दिल्ली से खजुराहो और खजुराहो से बनारस के लिए इंडिगो एयरलाइन्स की हवाई सेवा शुरू

जांच तत्कालीन थाना प्रभारी से कराए

लाइव वीडियो में आरोपी तीनों भाइयों पर हमला करते नजर आ रहा है। मरने से पहले राहुल ने वीडियो पूरे घटनाक्रम का खुलासा और हमलावरों के नाम बताए थे। घटना के बाद केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झरिया को डीआईजी ने निलंबित और थाना प्रभारी का तबादला कर दिया। परिजनों ने एसपी से मांग की है कि जांच संजय जायसवाल से कराए तभी सच्चाई सामने आएगी। मामले में मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा सहित 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H