संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 18 से निर्वाचित जनपद सदस्य रानी भास्कर का जाति प्रमाण पत्र फर्जी निकला है. इसकी पुष्टि मुंगेली कलेक्टर ने की है.
बता दें क्षेत्र क्रमांक 18 से जनपद सदस्य रानी भास्कर ने अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित क्षेत्र क्रमांक 18 जनपद सदस्य चुनाव लड़कर जनपद सदस्य निर्वाचित हुई थी. जिनकी जाति प्रमाणपत्र को फर्जी बताते हुए शशिबाई घृतलहरे ने न्यायालय जिला पीठासीन अधिकारी मुंगेली के समक्ष रानी भास्कर के खिलाफ याचिका लगाई गई थी. जिसमें सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कागज प्रस्तुत किया है, जिसमें रानी भास्कर पढ़ी लिखी महिला का जनपद सदस्य के लिए भरे गए आवेदन फार्म में शैक्षणिक योग्यता निरंक बताया गया है.
आरोप यह है कि निर्वाचित जनपद सदस्य का नाम नगर निगम बिलासपुर से मतदाता सूची में दर्ज है. इसके अलावा गुरु घासीदास शासकीय प्राथमिक शाला जरहाभांठा के दाखिल खारिज पंजी उनका नाम कुमारी मुमताज बेगम और पिता का नाम शेख इशाख और माता के नाम पियाजन लिखा हुआ है. जिसकी सुनवाई के दौरान निर्वाचित जनपद सदस्य रानी भास्कर जांच में अनुपस्थित थी.
मुंगेली कलेक्टर अजीत वसंत ने सुनवाई करते हुए जनपद पंचायत लोरमी की जनपद सदस्य एवं सहकारिता विभाग की सभापति रानी भास्कर का निर्वाचन शून्य करने का आदेश जारी किया है. हालांकि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर काबिज महिला जनपद सदस्य की जाति प्रमाण पत्र जांच में दाखिला पंजी मुस्लिम होने की पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ेंः जमीन नामांतरण के नाम पर पटवारी ने मांगी 20 हजार की रिश्वत, पैसा न होने के कारण दफ्तर का चक्कर काट रही महिला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक