झांसी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने सेंट्रल GST में तैनात डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी ( IRS-C&IT 2016 ) सहित 2 अधीक्षकों (अनिल तिवारी, अजय शर्मा) , वकील नरेश गुप्ता और जय दुर्गा हार्डवेयर के मालिक राजू मंगतानी को गिरफ्तार किया। इन्हें 70 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। इसके बाद आरोपियों के ठिकानों पर छापे मारकर 90 लाख रुपए कैश बरामद किया गया है। GST चोरी के मामले में कंपनी से डेढ़ करोड़ की रिश्वत मांगी गई थी।

CGST के 3 अधिकारियों को हिरासत में लिया

बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम ने मंगलवार को ही झांसी में डेरा डाल दिया था। उन्हें जानकारी मिली थी कि ट्रैप कार्रवाई रोकने की एवज में झांसी में सेंट्रल जीएसटी अफसर लंबे लेनदेन की फिराक में हैं। जिसके बाद से ही अफसर सीबीआई के रडार पर थे। सीबीआई की टीमों ने बुधवार सुबह अलग-अलग जगहों पर छापा मारा और जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी, सेवाराम मिल कंपाउंड निवासी अधीक्षक अनिल तिवारी, अजय कुमार शर्मा समेत प्रोपराटर राजू मंगनानी और अधिवक्ता नरेश कुमार गुप्ता को अरेस्ट किया।

READ MORE: ‘आकाश, तूने मुझे मजबूर कर दिया…’, शादी से इनकार करने पर युवती ने किया सुसाइड, कहा- मेरे पास मरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं

सीबीआई के अफसरों के मुताबिक यह संगठित रिश्वतखोरी का मामला है। जहां जिम्मेदार अधिकारी चंद पैसों के लिए लोगों को जीएसटी जांच और सेटलमेंट में फर्जी तरीके से लाभ पहुंचा रहे थे। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा मानी जा रही है। सीबीआई ने कहा है कि जांच आगे बढ़ रही है और अन्य संलिप्त लोगों को भी शिकंजे में लिया जाएगा।