पठान के बाद फैंस को शाहरुख खान की फिल्म जवान का बेसब्री के साथ इंतजार है और यह दिन अब धीरे-धीरे नजदीक भी आता जा रहा है. इसी बीच खबर है कि सेंसर बोर्ड ने एटली के डायरेक्‍शन में बनी ‘जवान’ को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है लेकिन, फिल्‍म में कई जगह बदलाव के निर्देश भी दिए गए हैं. खबर के अनुसार करीब 7 जगहों पर बड़े बदलाव भी किए हैं. इसके साथ ही फिल्‍म की रनटाइम को भी घटाया गया है. सेंसर बोर्ड के अनुसार फिल्म में कई बड़े बदलाव करने को कहा गया था जिसके बाद लगभग 7 जगहों में कटिंग की गई है.

यह हुए बड़े बदलाव

फिल्‍म में सुसाइड के सीन के ड्यूरेशन को घटाया गया. सिर कटी लाश के सीन को हटाया गया है. फिल्‍म में गैरजरूरी ‘राष्‍ट्रपति’ के रेफरेंस को हटाया गया। इसकी जगह ‘हेड ऑफ स्‍टेट’ कहा जाएगा. ‘ब्रेवरी मेडल’ के डायलॉग को भी रिप्‍लेस करने को कहा गया है. Read More – अब डायरेक्टर बनने वाली हैं Disha Patani, Youtube पर शेयर किया Video …

डायलॉग में इस्‍तेमाल ‘पैदा होके’ की जगह ‘तब तक बेटा वोट डालना…’ किया गया है. डायलॉग में ‘उंगली करना’ की जगह ‘उससे यूज करो’ का इस्‍तेमाल करने को कहा गया है. इसके साथ ही डायलॉग ‘घर, पैसा… की बुनियाद पर’ में ‘सम्‍प्रदाय’ शब्‍द जोड़ा गया है.

‘बिकॉज फॉरेन लैंग्‍वेज है…’ और ‘एक्‍सपर्ट ट्रेनर्स फ्रॉम माय कंपनी… मेरे खर्चे पर’, इन डायलॉग्‍स को भी बदलने को कहा गया है. फिल्‍म में ‘NSG’ के इस्‍तेमाल को गैरजरूरी माना गया है, उसे बदलकर IISG करने को कहा गया है. Read More – Aks फिल्म की शूटिंग के दौरान रखा फ्रेंच शेव, जानिए क्यों इसी स्टाइल में नजर आते हैं अमिताभ बच्चन …

डबल रोल में दिखाई देंगे शाहरुख

फिल्म शाहरुख खान डबल रोल दिखाई देगा जो एक दूसरे से काफी अलग होगा. शाहरुख खान एक कमांडो विक्रम के रोल में नजर आएंगे. वह एक रोल में कमांडो टीम के लीडर के तौर पर दिखेंगे. जबकि फिल्‍म में उनका दूसरा अवतार बेटे का होगा, जो पुलिस अफसर है और उसका नाम आजाद है. इस तरह की किंग खान की पहली फिल्म होगी. यह फिल्‍म 2 घंटे 40 मिनट और 19 सेकेंड लंबी है, जो 7 सात सितंबर को रिलीज होगी.