नई दिल्ली. लोकसभा के बाद सोमार को राज्यसभा से भी दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के एक सप्ताह में आदेश को पलटकर अध्यादेश लेकर आ गए. आज संसद ने उस अध्यादेश को इस देश का कानून बना दिया गया है. उन्हें लगा कि आप को हराना मुश्किल है तो चोर दरवाजे से इन्होंने दिल्ली की सत्ता हथियाने की कोशिश की है.

काम रोकने व हार के डर से बदला कानून केजरीवाल ने कहा कि इस कानून में लिखा है कि दिल्ली के लोग चाहे जो सरकार बनाएं, उसे एलजी ही चलाएंगे. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि यह कानून इसलिए आया है कि भाजपा जो बीते 25 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर है, उसके आगे भी जीतने की उम्मीद नहीं है. दूसरा वह दिल्ली के लोगों का काम रोकना चाहते हैं. इनकी जिन राज्यों में सरकार वहां कोई काम नहीं हुआ. दिल्ली में केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, पानी, मुफ्त बस यात्रा सड़क व अस्पताल दे रही है. उससे यह परेशान है उस काम को रोकने के लिए यह कानून बनाया है.

जनता ने देश की सेवा के लिए दी है पावर केजरीवाल ने गृह मंत्री के संविधान में कानून बनाने के अधिकार वाले बयान पर पलटवार कहते हुए कहा कि जनता ने दूसरी सरकारों की शक्तियां छीनने का अधिकार नहीं दिया है. आप को देश की सेवा करने के लिए जनता ने पावर दी है. वहीं, केजरीवाल ने राज्यसभा से लेकर लोकसभा तक में इस विधेयक के खिलाफ साथ देने वाले राजनीतिक दलों व नेताओं को शुक्रिया कहा है.