उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पुलिस बिजली विभाग के कर्मचारी का चालान काटना महंगा पड़ गया. पुलिस ने चालान काटा तो कर्मचारी ने पुलिस चौकी की बिजली ही काट दी. पुलिस चौकी पर 5 लाख से अधिक रुपए का बिजली का बिल बकाया था. जिसके चलते बिजली विभाग ने बिजली का कनेक्शन काट दिया.

दरअसल, पूरा मामला जिले के हरगांव थाना क्षेत्र की झरेखापुर पुलिस चौकी का है. यहां पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी यातायात महीने के चलते चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इसी दौरान झरेखा पावर हाउस में काम करने वाले संविदाकर्मी लाइनमैन मनोज कुमार अपने घर से किसी काम से जा रहे थे. तभी चेकिंग में पुलिसकर्मियों ने हेलमेट न पहनने पर चालान कर दिया.

मनोज का आरोप है कि उसके पास सभी कागजात थे सिर्फ हेलमेट नहीं था, जिसके चलते पुलिस ने उसका 1000 रुपए का चालान कर दिया. बिजली कर्मचारी ने यह बात अपने अधिकारियों को बताई. जिसके बाद अधिकारियों ने पुलिस चौकी का बकाया बिल निकाकर बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश दे दिया. जिसके बाद लाइनमैन ने चौकी की बिजली काट दी.

इसे भी पढ़ें- शार्ट सर्किट से मुर्गी फार्म में लगी आग, 4 हजार मुर्गी के बच्चों की जलकर मौत

वहीं पुलिस चौकी की बिजली कटाने से हड़कंप मच गया. विद्युत विभाग ने बताया की पुलिस चौकी पर लगभग 5 लाख से अधिक का बिल बकाया था इसीलिए बिजली काट दी गई. जिसके बाद बिजली कटने से कई घंटों तक पुलिस का काम बाधित रहा. पुलिस का का कहना है कि यह केवल बदले की भावना से की गई कार्रवाई थी.

इसे भी पढ़ें- दो बच्चों के बाप बने दूल्हेराजा के अरमानों पर फिरा पानी, सात फेरे लेने से पहले आ धमकी पहली पत्नी, फिर…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक