सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे तो आज नहीं तो कल आपको जुर्माना तो भरना पड़ेगा. आप इससे बच नहीं सकते. फिर चाहे आप आम आदमी हो या खास आदमी. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सत्ताधारी दल के नेता तक को भी फाइन पटाने आखिरकार यातायात कार्यालय पहूंचना ही पड़ा.

बात एक ऐसे नेता की हो रही है जिन्होंने महापौर रहते हुए ट्रैफिक कानून को तोड़ा था, तब उन्हें पुलिस की ओर से 7 दिनों में चालान पटाने नोटिस भी जारी हुआ था. लेकिन महापौर थे लिहाजा गंभीरता कानून के बारे सोच नहीं पाए, या ये हो भी सकता है कि भूल गए हो. दूसरी पुलिस शहर के प्रथम नागरिक है मानकर नोटिस भेजकर इंतज़ार करती रही. लेकिन अब जब महापौर पद पर नहीं, मतलब शहर के प्रथम नागरिक नहीं. अब नेता जी सभापति हैं.

जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं वे हमेशा सुर्खियों में रहने वाले प्रमोद दुबे हैं. प्रमोद दुबे जिस चालान को महापौर रहते नहीं पटा पाए थे उसे सभापति बनने के बाद पटाने पहुँचे. साथ ही यह बताने भी कि शहरवासियों को ट्रैफिक नियमों का पालन आवश्यक रूप से करना चाहिए. उनसे जो गलती हुई, वो गलती कोई और न करे. क्योंकि आप सीसीटीवी में हर रास्ते कैद हो रहे हैं.

दरअसल चालान कटने की घटना है सितंबर 2019 की. हुआ ये था कि जब प्रमोद दुबे महापौर थे, तब उनकी गाड़ी सिग्नल बंद होने के बाद जेबरा क्रासिंग को पार कर गई थी. यह सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया. इस मामले में प्रमोद दुबे को ट्रैफिक पुलिस ने नोटिस भेजकर चालान पटाने को कहा. लेकिन प्रमोद दुबे तब चालान पटाने नहीं गए. बताया ये जा रहा कि चूँकि गाड़ी सरकारी थी. निगम प्रशासन की की गाड़ी थी. इसलिए इस पूरे मामले पेंच ये फंसा रहा कि फाइन निगम प्रशासन की ओर भरा जाएगा, निगम प्रशासन चाहता था कि जुर्माना तत्तकालीन महापौर को भरना चाहिए. इसी बीच समय पर जुर्माना भरा ही नहीं गया.

जनवरी महीने में जब यातायात सप्ताह का आयोजन हुआ तो एक बार पुराने मामलों में नोटिस भेजने का सिलसिला शुरू हुआ. प्रमोद दुबे को मिले नोटिस में कहा गया 7 दिनों में चालान पटाए नहीं तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. इसके बाद प्रमोद दुबे जब ट्रैफिक थाना पहुँचे और जुर्माने की रकम अदा की.

प्रमोद दुबे ने कहा कि मेरे महापौर रहते ड्राइवर ने सिग्नल बंद होने के बाद जेबरा क्रॉसिंग पार किया था, जिसके लिए नोटिस भेजा गया था. नोटिस तामील होने के बाद 7 दिन की मोहलत दी गई थी. आज जा कर मैंने चालान भर दिया. उन्होंने यह भी महत्वपूर्ण जानकारी दी कि महापौर रहते हुए रायपुर में मैंने 5 से अधिक CCTV कैमरे लगवाए हैं. मैं पालन नहीं करूँगा तो कैसे चलेगा ? उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन जरूर करें.