टेक्नो डेस्क. स्मार्टफोन की मौजूदगी ने आम आदमी को बिना कुछ किये कमाई का मौका दिया है. इसमें लगातार बढ़ रहे डिजिटल ट्रांजैक्शन ने अहम भूमिका निभाई है. आगे हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप हर महीने हजारों रुपये का कैशबैक हासिल कर सकते हैं.

भीम ऐप पर 750 रुपये का कैशबैक : हाल ही में सरकार ने भीम ऐप से लेन-देन करने वालों को हर महीने 750 रुपये का कैशबैक देने का ऑफर शुरू किया है. इसके तहत अगर आप हर महीने 100 से ज्यादा लेन-देन करते हैं, तो आप हर महीने 750 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं. यही नहीं, अगर आप ने अभी तक भीम ऐप डाउनलोड कर इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया है, तो आपके लिए एक और खास ऑफर है. भीम ऐप डाउनलोड करने के बाद अगर आप पहला लेन देन कम से कम एक रुपये का भी करते हैं, तो आपको इसके बदले 51 रुपये मिलेंगे. अगर आप 50 से ज्यादा लेक‍िन 200 से कम लेन देन करते हैं, तो आपको सरकार की तरफ से 100 रुपये मिलेंगे. वहीं, 100 से ज्यादा लेन देन करते हैं, तो इसके लिए आपको 250 रुपये तक दिए जाएंगे.

रसोई गैस पर भी छूट : जब भी आप गैस सिलेंडर बुक करते हैं, तो उस समय अगर आप कैशलेस लेन देन करते हैं, तो इससे आपको एक गैस सिलेंडर के लिए दूसरों के मुकाबले कम पैसे देने होंगे. दरअसल अगर आप रसोई गैस बुकिंग के दौरान ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपको बेशर्त 5 रुपये की छूट मिलती है. जैसे ही आप ऑनलाइन पेमेंट करेंगे, वैसे ही बुकिंग के दौरान 5 रुपये आपके बिल से कम कर दिया जाता है.

रेफरल बोनस : भीम ऐप, गूगल तेज और फोन पे समेत अन्य किसी भी मोबाइल वॉलेट को आप अपने दोस्त को रेफर करते हैं, तो इसके लिए भी आपको पैसे मिलते हैं. गूगल तेज जहां आपको 51 रुपये देता है. वहीं, भीम ऐप को रेफर करने पर आपको 10 रुपये मिलते हैं. यहां 2500 रुपये तक की कमाई: सिर्फ भीम ऐप ही नहीं, बल्क‍ि गूगल का मोबाइल वॉलेट ‘तेज’ भी आपको लेन-देन पर कैशबैक देता है. यही नहीं, तेज को पहली बार इंस्टॉल करने पर आपको 51 रुपये दिए जाते हैं. इससे आप 2500 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

शॉप‍िंग भी दिलाएगी फायदा : अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करना पसंद करते हैं, तो अब आप शॉपिंग कर के भी कमाई कर सकते हैं. इसमें भी आपका फोन आपकी मदद करेगा. दरअसल पेटीएम मॉल आपको कैशबैक ऑफर देता है. यहां आप हर खरीदारी पर कैशबैक हासिल कर सकते हैं. फिलहाल 8 से 15 अगस्त तक पेटीएम मॉल ने एक खास कैशबैक ऑफर पेश किया है. आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं.

मोबाइल रिचार्ज भी फायदेमंद : पेटीएम, एयरटेल मनी समेत अन्य कई ऐप आपको मोबाइल रिचार्ज करने के बदले कैशबैक मुहैया करते हैं. इस कैशबैक के जरिये आप बाद में फिर से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं या फिर कोई और लेन-देन इसकी बदौलत कर सकते हैं. इस तरह आप बिना कुछ किये ही सिर्फ अपनी जरूरत के हिसाब से पैसों का लेन-देन कर कैशबैक कमा सकते हैं. ये कैशबैक आप फिर मोबाइल रिचार्ज करने की खातिर या कुछ और सामान खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.