अजय नीमा, उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में नववर्ष के अवसर पर आस्था अपने चरम पर दिखाई दे रही है। महाकालेश्वर और कालभैरव के साथ-साथ अब छात्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बन गया है। नववर्ष के मौके पर मंदिर परिसर में वैष्णो देवी की तर्ज पर भव्य गुफानुमा स्वरूप तैयार किया गया है, जिसे देखने और माता रानी का आशीर्वाद लेने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
READ MORE: माघ मेले पर रेलवे ने यात्रियों को दी सौगातः भोपाल मंडल से गुजरने वाली 13 ट्रेनें प्रयागराज स्टेशन पर रुकेगी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत
इस विशेष आयोजन के तहत माता जी का भव्य और दिव्य श्रृंगार किया गया, वहीं माता को छप्पन भोग अर्पित किए गए, जिनका वितरण अगले दिन भक्तों में किया जाएगा। इसके साथ ही आज सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक शुद्ध देसी घी के हलवे का प्रसाद लगातार वितरित किया जा रहा है।
इतिहास की दृष्टि से भी छात्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर का विशेष महत्व है। यह मंदिर सम्राट विक्रमादित्य के काल से जुड़ा हुआ माना जाता है और इसे प्राचीन काल में माया मंदिर के नाम से भी जाना जाता था। समय-समय पर मंदिर का जीर्णोद्धार होता रहा है, जिससे इसकी प्राचीनता और आस्था आज भी जीवंत है।
READ MORE: महाकाल के दर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम: श्री महाकालेश्वर के दर्शन-पूजन कर नए साल की शुरुआत की, मंदिर समिति ने किया सम्मानित
नववर्ष पर यहाँ 25 से 50 हजार श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पहुँचने का अनुमान है। उज्जैनवासी ही नहीं, बल्कि बाहर से आए श्रद्धालु भी माता रानी के दरबार में मत्था टेककर नए साल की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। निश्चित रूप से इस नववर्ष पर छात्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर उज्जैन का प्रमुख आस्था-वीडियो केंद्र बनकर उभरा है, जहाँ श्रद्धा, इतिहास और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


