नई दिल्ली. मुख्य न्यायाधीश एवी रमना अपने सेवानिवृत्ति के दिन एक खुलासे की तैयारी में है. ये सब बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध एक मामले को रजिस्ट्री द्वारा हटा देने से मुख्य न्यायाधीश क्षुब्ध हो गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर 26 तारीख को अपने विदाई भाषण में बोलेंगे.
दरअसल बुधवार को मुख्य न्यायाधीश एवी रमना के समक्ष एक वरिष्ठ वकील ने कहा कि उनका मामला सूचीबद्ध था, लेकिन बाद में उसे सूची से हटा दिया गया. इस पर जस्टिस रमना ने कहा कि कई मुद्दे हैं, जिन्हें वह उठाना चाहते हैं, लेकिन वह नहीं चाहते कि पद छोड़ने से पहले बोलें. अपने विदाई भाषण में जरूर बोलूंगा.
वरिष्ठ वकील ने कहा कि सूची से मामले के अंतिम समय में हटने से दिक्कतें होती हैं. हम रात को आठ बजे तक तैयारी करते हैं. वादी से भी बातचीत होती है. अगले दिन जब सुनवाई का मौका आता है तो पता चलता है कि उसकी जगह कोई और मुकदमा सूचीबद्ध है.
जाने क्या है रजिस्ट्री
सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री (वह कार्यालय, जो सभी दस्तावेजों को स्वीकार करता है और उन पर कार्यवाही आगे बढ़ाता है) मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर मुकदमों का आवंटन करता है. सुप्रीम कोर्ट का रोस्टर व्यापक तौर पर वर्गीकृत ‘विषयों’ पर आधारित होता है. जब कोर्ट में कोई नया मामला दायर होता है, तो उसे एक ‘विषय’ के अंतर्गत डाल दिया जाता है. रजिस्ट्री में छह रजिस्ट्रार होते हैं, जिनका प्रमुख सेक्रेटरी जनरल होता है. इसके अधिकारी जिला जज के दर्जे के न्यायिक अधिकारी होते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CGPSC भर्ती घोटाला : CBI ने टामन सोनवानी के भतीजे समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगने की तैयारी
- ‘छत्तीसगढ़ के रामायण’ VIDEO पर सियासत : भूपेश बघेल के बयान पर सीएम के मीडिया सलाहकार का पलटवार, पंकज झा ने कहा – वीडियो से पीआर टीम का लेना-देना नहीं
- आंदोलन की आड़ में अब अपना चेहरा नहीं चमका सकेंगे नेता, धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों ने लिया बड़ा फैसला
- तहसीलदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः Sexual Exploitation पर कलेक्टर ने भू अभिलेख कार्यालय में किया अटैच, महिला बोली- दोस्तों से जबरन संबंध बनवाए, आरोपी की है तीन पत्नियां
- थाने में घुसकर महिलाओं ने काटा बवाल: पुलिस कर्मियों से की झूमा-झटकी, लगाए गंभीर आरोप, Video वायरल