रायपुर. शहर, राज्य और देशभर में मासूमों से बढ़ते बलात्कारों के मामलों पर अब छत्तीसगढ़ सरकार भी सख्त नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ महिला आयोग के द्वारा 12 साल की कम उम्र के मासूमों से बलात्कार के दोषियों को मृत्युदंड दिए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सकारात्मक संकेत दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अनुशंसा पर विधि विभाग से सलाह लेकर निर्णय लिया जायेगा.

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने इसी वर्ष जनवरी से ही मासूमों से बलात्कार के दोषियों को मौत की सजा दिए जाने का प्रावधान कर चुकी है. छत्तीसगढ़ में भी महिला आयोग के द्वारा मृत्युदंड दिए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दिया है. अब देखना होगा कि विधि विभाग इस मामले पर क्या कुछ निर्णय लेती है.

साथ ही यहाँ आपको बता दें कि भारतीय दंड संहिता 1860 के एवं लैंगिक अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम-2012 (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट-2012 ) के तहत दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास सजा दिये जाने का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें…

12 साल से कम उम्र की मासूमों से बलात्कार के दोषियों को दिया जाये मृत्युदंड, आईपीसी और पॉक्सो एक्ट में संशोधन की मांग